देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर परेशानी का सबब बन रही है। इसे लेकर बिहार सरकार भी काफी चिंतित है। CM नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारी इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इस बीच बिहार में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। मंगलवार को हुई सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में इस बात का फैसला हुआ। अब राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

यह हैं नए नियम

  • अब राज्य में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे जबकि 9वीं कक्षा से ऊपर क्लास 50 फीसदी संख्या के साथ या फिर स्कूल प्रबंधन के अनुसार वर्चुअल चलेगी।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार और समाज सुधार अभियान 21 जनवरी तक स्थगित किया गया है।
  • पार्क, जिम, सिनेमा हाल, मॉल और मंदिर को 6 से 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
  • शादी और श्राद्ध कर्म में अधिकतम 50 लोग ही उपस्थिति रह सकते हैं।
  • सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे।
  • रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी और इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द रहेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *