डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस के पदों पर वेकैंसी निकली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट https://rac.gov.in पर जाकर इससे जुड़ी सारी जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इसके तहत कुल 110 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने 1 नवंबर से शुरू होगी। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 15 नवंबर, 2021 है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 110 पदों की नियुक्ति में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 50 और टेक्नीशियन डिप्लोमा के 30 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। वहीं ट्रेंड अप्रेंटिस के 26 पोस्ट पर भर्ती होना है।

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन योग्यता स्तर में मिले अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअल) के माध्यम से होगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को शामिल होने के समय ‘मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट’ भी जमा करना होगा। मालूम हो कि सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग की अवधि 12 महीने की होगी। अधिक जानकारी के लिए DRDO की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *