बिहार के बक्सर में 72 शिक्षकों संग डीइओ के खिलाफ एफआइआर का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ शिक्षा विभाग द्वारा बक्सर के डीइओ अमर भूषण पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा हैं। आईये आपको बताते हैं कि पूरा मामला है क्या। दरअसल, बक्सर के डीइओ अमर भूषण ने सुपौल में डीपीओ रहते हुए 72 अपात्र शिक्षकों की पदस्थापना कराते हुए उन्हें वेतन भुगतान किया था। जिसकी शिकायत मिलने पर इनकी जांच की गई जिसमे ये सही पाया गया और अब इस पर कार्यवाही की जा रही है।

प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दोषी

जानकारी के अनुसार जांच के बाद निगरानी विभाग ने डीइओ अमर भूषण और उन सभी 72 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी, जिसे सही मानकर शिक्षा विभाग ने आदेश दे दिया है। इसके बाद डीइओ सहित इन सभी लोगों पर एफआइआर दर्ज किया जा रहा हैं। मालूम हो कि डीइओ अमर भूषण के साथ साथ 72 अपात्र शिक्षकों पर द प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दोषी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *