8300 फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के पदों पर जल्द ही भर्ती

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बिहार के युवाओं के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग सुनहरा मौका देने वाला है । शिक्षकों के पदों की भर्ती का इतंजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है । बिहार में शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है । 8300 फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के पदों पर जल्द ही सरकार के द्वारा भर्ती ली जाएगी। इन पदों के भर्ती के लिए सारी तैयारियां सरकार द्वारा की जा चुकी है।

1.25 लाख प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

आपको ये भी बता दे कि इसके इलावा बिहार सरकार द्वारा 1.25 लाख प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती सरकारी स्कूलों के लिए भी जल्द से जल्द पचांयत चुनाव खत्म होते ही औपचारिक पूर्ति करने के बाद शुरू करेगी।
पंचायत चुनाव का आखिरी मतदान 12 दिसंबर को खत्म होते ही सरकार शिक्षा विभाग में 1.25 लाख स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिकताएं पूरी करेगा खबर के अनुसार लगभग 40,000 शिक्षकों को विभाग द्वारा पहले ही नियुक्त किया जा चुका है।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी जानकारी

खबर के अनुसार विधानसभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) के द्वारा सारी जानकारी देते हुए और कहा की पंचायत चुनाव खत्म होते ही इन पदों की भर्ती कर ली जाएगी। उन्होंने इस वित्त वर्ष के लिए शिक्षा विभाग को 7,744 करोड़ रुपये के अनुदान देने की मांग पर चर्चा को समाप्त करते हुए कहा कि अब राज्य के  सभी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की कमी नहीं होगी। विजय कुमार चौधरी (शिक्षा मंत्री)  ने कहा कि राज्य की प्रत्येक पंचायत में एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलना सरकार की प्राथमिकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *