बिहार से बाहर दूसरे राज्य में रहने वाले बिहारियों के लिए अब एक खुशखबरी है। अब उन्हें अपनी जमीन संबंधी काम के लिए बिहार नहीं आना पड़ेगा। वे दिल्ली से ही अपनी जमीन की रसीद कटा सकेंगे और भू अभिलेखों का परिमार्जन करा सकेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं उनको अब दिल्ली में ही मिलेंगी। इसके लिए नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन चाणक्यपुरी व बिहार सदन द्वारिका में हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है।

रविवार को भी काम करेगा हेल्प डेस्क

लोगों के लिए इसे और सुगम बनाने के लिए और जमीन संबंधी काम के लिए किसी को छुट्टी नहीं लेनी पड़े, इसके लिए हेल्प डेस्क रविवार को भी काम करेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए रोस्टर से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। हेल्प डेस्क स्थायी रूप से काम करेगा और इसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को पत्र भेज कर पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इतना ही नहीं प्रत्येक माह राजस्व अधिकारियों की टीम भी समीक्षा के लिए पटना से दिल्ली जायेगी। वहां आने वाली समस्याओं पर नजर रखेगी और उसका निराकरण करेगी।

‘जमीनी बातें’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मालूम हो कि लोगों को सहूलियत के लिए विभाग ने बीते दिनों लोगों की समस्याओं के निराकरण और जागरुकता को लेकर दिल्ली में ‘जमीनी बातें’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। समीक्षा में प्रवासी बिहारियों के लिए दिल्ली-एनसीआर में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क की जरूरत महसूस की गयी थी और यही वजह है कि अब इस हेल्प डेस्क की शुरुआत की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *