भारतीय रेल कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन ने रांची, बोकारो और पटना के लोगों को वैष्‍णो देवी, मथुरा, वृंदावन, अयोध्‍या और हरिद्वार की यात्रा करवाने के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। खबर के अनुसार लोगों को वैष्‍णो देवी, मथुरा, वृंदावन, अयोध्‍या और हरिद्वार की यात्रा के लिए रांची से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन बोकारो, धनबाद, आसनसोल, जामताड़ा, पटना होते हुए इन स्थानों की यात्रा कराएगी।

12 दिसंबर से रांची से होगा शुरू

इस स्पेशल ट्रेन का परिचलन 12 दिसंबर से रांची से शुरू होगा और इस टूर पैकेज के तहत रेलवे 8 रात और 9 दिन तक की यात्रा करवाएगा। इसके लिए आपको 8505 रुपये देकर टिकट बुक करनी होगी। आप चाहें तो टिकट बुक कर सकते हैं।

इतना है किराया

मिली जानकारी के अनुसार इस खास पैकेट के तहत भारतीय रेल कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन सभी यात्रियों को खाने के साथ साथ ठहरने की भी व्‍यवस्‍था करेगी। नॉन एसी कोच का किराया 8505 रुपये वहीं, एसी कोच का किराया 14,175 रुपये रखा गया हैं। तो अगर आप भी करना चाहते हैं इन धार्मिक स्थानों के दर्शन तो ज़रूर करें स्पेशल ट्रेन का सफर।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *