बिहार में मद्य निषेध विभाग द्वारा उत्पाद सिपाहियों की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में ‘मद्य निषेध सिपाही’ के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर 2021 से शुरू की जाएगी और आवेदन की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2022 है।

भरी जाएंगी 365 रिक्तियां

मद्य निषेध सिपाही की कुल 365 रिक्तियां (Vacancies) भरी जानी हैं और सिपाही भर्ती बोर्ड को इसका प्रस्ताव सौंप दिया गया है। उम्मीदवार CSBC ki ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर जाकर वैकेंसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। बता दें कि वेबसाइट पर उम्मीदवारों की कटेगरी के अनुसार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध है।

ऐसे होगा चयन और ये होगी पात्रता

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत तीनों स्पर्धाओं- दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। बात करें पात्रता की तो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चहिये और उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है और आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के अनुसार की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *