नीतीश कुमार की सरकार 19 लाख लोगों को रोजगार का वादा कर सत्ता में आई है और यही वजह है कि नए साल में बिहार में युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी जा रही है। साल 2022 में बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का एक नया अवसर है। बिहार में 8000 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। ये भर्तियां राजकीयकृत प्रारंभिक 8386 स्कूलों में एक-एक शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों के पदों पर होगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।

24 जनवरी 2022 तक देनी होगी सूची

खबर के अनुसार विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को आदेश जारी करते हुए कहा है की वो 24 जनवरी 2022 तक सभी विद्यालयवार और नियोजन इकाईवार अनुदेशकों के खाली पड़े पदों की सूचना प्राथमिक निदेशालय को दें। बता दें की जैसे ही ये सूचना प्राथमिक निदेशालय को मिलेगी। इसके बाद निदेशालय के द्वारा नोटिश जारी किया जायेगा और फिर भर्ती की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी। इन पदों पर भर्ती होने वाले लोगों को 8000 रुपए प्रतिमाह के नीयत वेतन पर बहाली होगी।

इन जिलों में हैं इतने पद;

सुपौल में 180

वैशाली में 279

प. चंपारण में 264 पद

पटना में 334 पद

बेगूसराय में 216 पद

सीवान में 252 पद

सारण में 306 पद

शेखपुरा में 68 पद

शिवहर में 54 पद

सीतामढ़ी में 258 पद

अररिया में 182 पद

अरवल में 60 पद

औरंगाबाद में 294 पद

बांका में 245 पद

भागलपुर में 257 पद

भोजपुर में 236 पद

बक्सर में 135 पद

दरभंगा में 261 पद

नवादा में 201 पद

पूर्णिया में 244 पद

रोहतास में 231 पद

सहरसा में 148 पद

समस्तीपुर में 286 पद

पू. चंपारण में 383 पद

गया में 406 पद

गोपालगंज में 197 पद

जमुई में 244 पद

जहानाबाद में 102 पद

कैमूर में 171 पद

कटिहार में 208 पद

खगड़िया में 148 पद

किशनगंज में 172 पद

लखीसराय में 84 पद

मधेपुरा में 213 पद

मधुबनी में 291पद

मुंगेर में 136 पद

मुजफ्फरपुर में 401पद

नालंदा में 239 पदों पर बहाली की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *