इन चार जिलों में है ज्यादा क्रेज

अपने पसन्द की नंबर प्लेट अपनी गाड़ी पर कौन नहीं लगाना चाहता। ऐसे में बिहार के चार जिलों में गाड़ियों के मनचाहे नंबर के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। जी हां, मनचाहे नम्बर की डिमांड सबसे ज्यादा राजधानी पटना में है, उसके बाद गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में है। हालांकि अगर इन चार जिलों को हटा दें तो बिहार के अन्य जिलों में बेस प्राइस पर ही मनचाहे नंबर उपलब्ध है और यही कारण है कि इन चार ज़िलों के लोगों में मनपसंद नंबर लेने की ज्यादा होड़ लगी हुई है।

फैंसी नम्बर की श्रेणी में आते हैं ये नंबर

लोग मनचाहे नंबर के लिए जन्म तिथि, सालगिरह, ऑड-इवेन, ज्योतिष या धार्मिक आधार को ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि परिवहन विभाग इन सभी तरह के नंबर को मनचाहे या फैंसी नंबर की श्रेणी में देखता है। मालूम हो कि इन नंबरों की घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है और ये व्यवस्था मनचाहे नंबरों की बढ़ती मांग को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा बनाई गई है।

कैसे होता है आवेदन

  • ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट (parivahan.gov.in) पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलने के बाद फैंसी नंबर पर क्लिक करना करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर क्लिक करें।
  • अब अपनी मनपसंद नंबर दें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति View Registration status में जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि मनचाहे नंबर जैसे 101, 100, 12, 1234 आदि के लिए करीब 15 हजार रुपये देने होते हैं,जबकि 121, 123, 151 आदि नंबर के लिए 16 हजार के करीब देनी होती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *