इधर बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी लाल निशान से ऊपर बह रही है। पड़ोसी देश नेपाल में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा है। नेपाल में हुई भारी बारिश के वजह से गंडक नदी उफना गई है।

बढ़े हुए जलस्तर के साथ गंडक ने तांडव भी मचाना शुरू कर दिया है। गंडक का कटाव मांझा प्रखंड के नेमुइया पंचायत में काफी तेज हो गया। कटाव करते हुए गंडक टोक सखवा गांव के नजदीक पहुंच गई है।

नदी के तेज कटाव को देखते हुए दर्जनों लोग अपने घर को खाली कर चुके हैं। खबरों के अनुसार पिछले 48 घंटों में गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

इधर बिहार में मौसम के मिजाज में एक बार फिर से परिवर्तन देखा जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। निम्न हवा के दबाब के कारण बन रहें साइकलोन के कारण बारिश के आसार उतपन्न हुए हैं। निम्न हवा का दबाब बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की तरफ बढ़ रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *