18 लाख रोजगार का किया था दावा

सबसे बड़ी चुनौती नीतीश कुमार के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना होता जा रहा है क्योंकि 18 लाख रोज़गार के दावा कर के ही नीतीश कुमार की सरकार सत्ता पर लौटी है । सरकार द्वारा अपने दावा को पूरा करने के लिए कोशिश जारी है । सरकारी विभागों और संस्थाओं में रिक्त पद पर नियुक्ति करने में बिहार लोक सेवा आयोग और पुलिस विभाग सबसे आगे चल रहा है ।

कोरोना की वजह से रुकी बहाली

11800 कॉन्स्टेबल के पदों के अंतिम नतीजे अप्रैल में सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBS) ने घोषित किये थे । इसके बाद सीएसबीसी की योजना 8 हजार कांस्टेबल के खाली पदों को भरने की थी। लेकिन कोरोना संकट ने candidate की परेशानी को बढ़ा दी और फलस्वरूप ये बहाली रूक गई।

अगले माह घोषित होगा परिणाम

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल फिलहाल ड्राइवर कांस्टेबल (Driver Constable) की भर्ती प्रक्रिया में जुटा हुआ है। लेकिन इसके साथ ही, कांस्टेबल (Constable) के 8415 पदों को बहाल करने में भी लग गया है। खबरों की मानें तो कांस्टेबल के 8415 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम अगले माह घोषित कर दिया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा भी करना होगा पास

गौरतलब है कि कांस्टेबल के 8415 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर, 2020 से प्रारंभ की गई थी। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2020 थी। इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के बाद और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *