BSSC 1st Inter level Exam 2014 Candidates List :

बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी की ओर से वर्ष 2014 में शुरू की गई बहाली प्रक्रिया अब जाकर अपने मुकाम पर पहुंचने वाली है। बी प्रथम इंटर स्‍तरीय संयुक्‍त परीक्षा के जरिए 13 हजार 120 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में शॉर्टलिस्टेड अभियर्थियों की सूची जारी की है। बीपीएसी प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर काउंसिलिंग के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। बीएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता 2014 की मुख्य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जांच/माप परीक्षण एवं टाइपिंग/शॉर्टहैंड जांच परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों में मेधाक्रमांक, कोटि, पद प्राथमिकता विकल्प, एवं उपलब्धि रिक्तियों के आधार पर काउंसिलिंग के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है।

13120 पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी की ओर से प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा को फाइनल रूप देने के लिए काउंसलिंग के लिए परिणाम जारी कर दी गयी है। इस बाबत आयोग सचिव ओम प्रकाश पाल ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस काउंसलिंग के माध्यम से राज्य में लगभग 42 विभिन्न प्रकार के पदों पर 13120 पदों पर नियुक्ति होनी है। काउंसलिंग में 14410 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह नियुक्ति प्रक्रिया के पूरी होने के बाद राज्य में खाली पड़े राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिव के पदों पर सात हजार से अधिक की नियुक्ति हो जाएगी।

10 दिसंबर तक आरंभ हो सकती है काउंसलिंग

आयोग के द्वारा सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि उनका काउंसलिंग जल्द आरंभ हो जाएगी। बताया जा रहा है कि आयोग की ओर से 10 दिसंबर तक काउंसलिंग आरंभ हो सकती है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए आयोग ने बामेती भवन को काउंसलिंग सेंटर बनाने के लिए तैयारी कर रखी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *