प्राइवेट स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइन जारी

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए बिहार सतर्क हो गया है। इसको देखते हुए एक तरफ स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा है तो अब प्राइवेट स्कूलों को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। पटना जिले के सभी निजी विद्यालयों को ऑफलाइन क्लास कराने के साथ-साथ बच्चों को अब ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी मुहैया कराना होगा।

निजी स्कूलों को दिया निर्देश

शिक्षा विभाग ने तीस नवंबर को गृह विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों एवं निदेशकों को निर्देश दिया है। वर्तमान में पटना जिले के अधिकांश निजी स्कूल आफलाइन क्लास संचालित कर रहे हैं और जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद वे आनलाइन सुविधा भी बच्चाें को मुहैया कराएंगे।

नई गाइडलाइन

नई गाइडलाइंस के अनुसार टीकाकरण के बाद ही किसी भी कर्मी को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल के वाहनों को प्रतिदिन सैनिटाइज करना होगा। इतना ही नहीं छात्रों की जरा सी तबीयत खराब होने पर उसे ऑफलाइन शिक्षा व्यवस्था से अलग रखना होगा।अगर स्कूल के किसी भी कर्मी ने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है तो उसे वैक्सीन लगवानी होगी उसके बाद ही स्कूल में आने की अनुमति मिल सकेगी। यहां तक कि स्कूलों में बच्चों एवं कर्मियों को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *