पटना से बेतिया तक के नए राष्ट्रीय राजमार्ग का नंबर NH 139 W

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि पटना से बेतिया तक के नए राष्ट्रीय राजमार्ग का नंबर NH 139 W होगा। बता दें कि पटना (एम्स) के निकट NH-139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट NH-727 तक जाने वाली यह सड़क भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रही है।

पटना-बेतिया के बीच घटेगी दूरी

नए हाईवे के बन जाने से पटना से बेतिया की दूरी महज 200 किमी रह जाएगी और पटना से बेतिया सिर्फ ढाई घंटे में जाया जा सकेगा। इस मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण हो जाने से पटना से बेतिया के रास्ते बाल्मिकी नगर तक जाना आसान हो जाएगा।

राजमार्ग के लिए अधिसूचना हुई जारी

केंद्रीय मंत्री के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने इस राजमार्ग के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा पटना-साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किमी लंबे पुल के निर्माण को मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है। मालूम हो की नीतीश सरकार ने पहले से ही बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज तक फोर लेन बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है। नया नेशनल हाईवे पटना से बेतिया बाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज से होकर गुजरेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *