India meet mumbai : opposition india convener nitish kumar, congress rahul gandhi role hate or promotion

मुंबई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगे पोस्टर के क्या हैं मायने
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 23 जून को पटना की पहली बैठक के दौरान मजाकिया लहजे में कहा था कि वह उनके दूल्हा बनने का इंतजार कर रहे हैं। लालू ने मजाकिया लहजे में जिस शब्द ‘दूल्हा’ का जिक्र किया, वह भाजपा के बयानों के कारण पहले से चर्चा में था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बार-बार दुहरा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बाराती तो जुट रहा, लेकिन यहां तो हर बाराती खुद को दूल्हा के रूप में देखना चाहता है। ‘दूल्हा’ शब्द अब भी फिज़ा में है। वजह विपक्ष दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान लगे पोस्टर भी हैं। ऐसे ही पोस्टरों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर गतिरोध भी दिख रहा। आइए, करते हैं पोस्टरों की बात।

राहुल, केजरीवाल और नीतीश ही केंद्र में

23 जून को पटना में भाजपा-विरोधी देशभर के दलों की पहली बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई थी। बैठक के पहले उन्होंने सख्त ताकीद की थी कि उन्हें कोई प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट करते हुए पोस्टर नहीं लगाएगा या ऐसी नारेबाजी नहीं करेगा। ऐसा पहले हो चुका था, इसलिए नीतीश ने विपक्षी एकता के लिए यह निर्णय सुनाया था। जदयू नेताओं ने इसे माना भी। लेकिन, कांग्रेस की एक महिला विधायक ने पटना में जगह-जगह पर राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भावी प्रधानमंत्री बताने वाला पोस्टर लगा था, हालांकि बाद में आम आदमी पार्टी ने अपने उस नेता से किनारा कर लिया था।केजरीवाल इस बैठक से निकल भी गए थे। मीडिया के सामने नहीं आए थे। मीडिया के सामने आए नेताओं की बात खत्म करते समय लालू ने राहुल गांधी की शादी को लेकर बात की थी और कहा था कि वह दूल्हा बनें तो हम बारात जाने की जल्दी में हैं।

News Summary:
★RJD National President, Lalu Prasad Yadav, jokingly said during the first meeting of opposition parties in Patna on June 23 that Rahul Gandhi is waiting to become his groom.
★The word ‘groom’ was already in discussions due to the statements made by BJP leaders who claimed that the opposition is gathering against Prime Minister Narendra Modi.
★During the India Gathbandhan meeting of opposition parties, posters were seen with controversies surrounding Bihar Chief Minister Nitish Kumar.
★The meeting in Patna was called by Chief Minister Nitish Kumar, who had previously made it clear that no posters projecting him as a prime ministerial candidate will be put up or any such showmanship will be done. However, posters were seen in various places in Patna projecting Rahul Gandhi as the future Prime Minister, and also projecting Arvind Kejriwal as the future Prime Minister, although the Aam Aadmi Party later distanced itself from the leader.

खबर हिंदी में भी समझिए

मुंबई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर का विरोध हो रहा है। इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान लगे पोस्टरों में नीतीश कुमार को लेकर गतिरोध दिख रहा है। बार-बार दोहराया जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होने के बावजूद विपक्षी दलों के एकता के लिए दूल्हा बन सकते हैं। 23 जून को पटना में हुई बैठक में नीतीश कुमार ने यह कहा था कि किसी भी प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट करते हुए पोस्टर नहीं लगाएंगे। लेकिन, कांग्रेस की एक महिला विधायक ने पटना में राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए थे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले पोस्टर भी लगे थे। नीतीश कुमार के इस मुद्दे पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *