एक तरफ जहां दूसरे देश और कुछ राज्यों से तीसरी लहर की सुगबुगाहट की खबर आने लगी है तो वहीं बिहार में थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। जिसके तहत यह बताया जा रहा है कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं मिला है। हालांकि बाकि के जिलों में 44 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आएं हैं। कटिहार में सबसे अधिक 5 मामले मिलें हैं।
जिन जिलों में एक भी नहीं मामलें नहीं मिले हैं उनके नाम:

  • अरवल
  •  बांका
  • बेगूसराय
  • भागलपुर
  • गया
  • गोपालगंज
  • जहानाबाद
  • कैमूर,
  • खगड़िया
  • लखीसराय
  • मधेपुरा
  • मुंगेर
  • नालंदा
  • सहरसा
  • वैशाली
  • जिन जिलों में कोरोना के मामले पाए गए हैं उनके नाम:

    • औरंगाबाद
    • भोजपुर
    • बांका
    • पूर्वी चंपारण
    • जुमई
    • पूर्णिया
    • रोहतास
    • सारण
    • शेखपुरा
    • शिवहर
    • सीतामढ़ी
    • सीवान
    • सुपौल
    • पश्चिम चंपारण

    इन जिलों में मिले हैं दो-दो कोरोना के मामलें :

  • अररिया
  • दरभंगा
  • मधुबनी
  • नवादा
  • इन जिलों में मिले हैं तीन-तीन मामलें:

    • किशनगंज
    • पटना

    इन जिलों में मिला है चार-चार मामलें:

    • मुजफ्फरपुर
    • समस्तीपुर

     
    कोरोना के मामले में भले ही कमी आई है लेकिन तीसरी लहर की खबरों से हमें यह संदेश मिल रहा है कि हमें अभी भी अलर्ट रहने की जरूरत है। बड़े-बड़े स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा हमेशा मास और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन सहित कोरोना से जुड़े सभी गाइडलाइन को पालन करना हमारे लिए अत्यंत जरूरी है। क्योंकि अभी हमारे बीच से कोरोना खत्म नहीं हुआ है बल्कि मामलों में कमी आई है।
    आप अगर पहले वेव की बात करें तो उसके बाद भी इसी तरह से हुआ था। कोरोना के मामले में एकाएक कमी आ गई थी, लेकिन कुछ महीने बाद अचानक से मामलें  बढ़ने लगे और चारों तरफ हाहाकार मच गया। कई लोगों की जान चली गई। कोरोना महामारी का  वह खतरनाक दृश्य शायद आप और हम कभी नहीं भूल सकते है ।

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *