बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में अब बहुत ही लंबे अरसे से बन रहे बिहार राज्य के मुंगेर नदी के ऊपर इस शानदार ब्रिज का निर्माण सम्पन्न होने वाला है। और इसका उद्घाटन भी 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा होना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम टल गया है।

25 दिसंबर तक किया जाना था उद्घाटन

लंबे समय से मुंगेर नदी के ऊपर बन रहे इस शानदार ब्रिज का काम अब लगभग पूरा होने को है, और इसका उद्घाटन 25 दिसंबर तक किया जाना था। बताया गया कि पिछले 18 साल से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है। बताया गया कि गंगा पुल से एप्रोच पथ को कनेक्ट करने के लिए अंतिम पीलर पर गार्डर चढ़ाने को काम बुधवार को पूरा किया है। लेकिन इसे पूरी तरह से फीनिश नहीं किया जा सका है। जिसके कारण पुल के उद्घाटन का कार्यक्रम टाल दिया गया है।

इन जिलों को होगा लाभ

मुंगेर ब्रिज का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। खबर के अनुसार 19 दिसंबर से मुंगेर का अप्रोच पथ पर मुंगेर बेगूसराय के तरफ गार्डन रखने का काम शुरू होना था और वही से इस एप्रोच पथ के बनने से बिहार के मुंगेर से खगड़िया कोसी सीमांचल और उत्तर बिहार की दूरी को भी कम हो जाने की सम्भावना बताई जा रही है। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और विकास की रफ्तार को ही गति मिलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *