राजेंद्रनगर समेत बिहार के सात समेत पूर्व मध्य रेल के 10 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। इस वजह से इन स्टेशनों से सफ़र करना अब महंगा होगा। पूर्व मध्य रेल के सात स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब किराया के अलावा अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। इसे विकास शुल्क भी कह सकते हैं।

देना होगा अतिरिक्त शुल्क

रेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, 10 से 50 रुपए तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। एसी क्लास के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 25 और अनारक्षित क्लास के लिए 10 रुपए देने होंगे। टिकट के लेते समय ही यह चार्ज जुड़ जाएगा। प्लेटफॉर्म टिकट में भी 10 रुपए अतिरिक्त लगेंगे।

इन सात स्टेशनों का होगा डेवलोपमेन्ट

ये स्टेशन हैं-राजेंद्रनगर टर्मिनल, गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, दरभंगा और बरौनी जंक्शन। स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत इन्हें री-डेवलप करने की तैयारी है। स्टेशन डेवलपमेंट चार्ज के ताैर पर यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *