बिहार के सात रेलवे स्‍टेशन को अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। रेलवे सुविधाओं के विस्तार के तहत गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना), मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, दरभंगा व बरौनी रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को करना है।

मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के उपरोक्‍त 10 स्टेशनों पर यात्रियों को संरक्षा तथा विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं दी जाएंगी। इससे उन्‍हें बेहतर व सुखद यात्रा अनुभव होगा। स्टेशनों को वेंटिलेशन की बेहतर सुविधा के साथ ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा। पूरे विकास में सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और ‘हरित इमारत’ के मानकों का ध्यान रखा जाना है। स्टेशनों पर माल व बहुद्देशीय बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाएगा।

रहेंगी खास सुविधाएं

एयरपोर्ट की तरह इन स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग रहेंगे। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट बनाए जाएंगे। हर प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी। खान-पान, वाशरूम, पेयजल के साथ एटीएम व इंटरनेट आदि की सुविधाएं भी रहेंगी। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए भी खास सुविधाएं दी जाएंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *