बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में अब गंगा पर सिक्स लेन पुल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिससे उत्तर बिहार आना जाना आसान हो जायेगा। इसको लेकर DPR तैयार कर लिया गया है। बहुत जल्द पुल निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा।

जेपी सेतु के समानांतर अब चार लेन की जगह सिक्‍स लेन का बनेगा पुल

बता दें कि पटना के दीघा और सारण के सोनपुर के बीच जेपी सेतु के समानांतर प्रस्तावित पुल अब चार लेन की जगह सिक्‍स लेन का बनेगा। गुरुवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक तथा पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के बीच हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति बनी, जिसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी है।

केंद्र के खर्च पर बनेगा पुल

पहले यह पुल चार लेन का बनना था, जिसे अब सिक्स लेन का बनाया जाएगा और यह केंद्र के खर्च पर बनेगा। बता दें कि पुल के निर्माण में सौ मीटर से लंबे स्पैन के निर्माण के लिए उन्नत तकनीक के अल्ट्रा हाई परफार्मेंस कंक्रीट का उपयोग किया जाएगा, जिससे इस परियोजना की लागत घटेगी। वहीं इस पुल के निर्माण के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण का काम राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी। उम्मीद है यह पुल भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा और इससे उत्तर बिहार में आवागमन भी सुगम एवं सरल हो जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *