बिहार में औरंगाबाद के साथ ही गया और सासाराम की सूरत जल्द बदलने वाली है। इन जिलों में ऐसी चीज मिली है, जिससे पूरे बिहार की तकदीर संवरेगी। साथ ही अपना राज्‍य एक बार फ‍िर से खनिज सम्पन्न बन सकेगा। बिहार सरकार ने इस दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं। जी हां, बिहार के सासाराम (रोहतास) जिले में पोटैशियम और औरंगाबाद व गया में क्रोमियम के भंडार मिले हैं।

इन तीन ज़िलों में होगा खनन

दरअसल, सासाराम (रोहतास) जिले में पोटैशियम और औरंगाबाद व गया में क्रोमियम के भंडार मिले हैं। ये दोनों खनिज कीमती हैं। इन खनिज भंडारों से खनन शुरू करने के लिए शुरुआती प्रक्रिया भी आगे बढ़ चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पोटेशियम के तीन और क्रोमियम का एक ब्लाक आवंटित किया गया है। रोहतास जिले के नड़वाडीह में पोटैशियम का 10 वर्ग किलोमीटर का ब्‍लाक, टीपा में आठ वर्ग किलोमीटर का ब्‍लाक और शाहपुर में सात वर्ग किलोमीटर का ब्‍लाक खनन कार्य के लिए चिह्न‍ित किया गया है। इसके अलावा औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती इलाके में आठ वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का क्रोमियम ब्‍लाक में खनन शुरू करने की तैयारी है।

आसपास के इलाके के लोगों को मिलेगा लाभ

इन तीन जिलों में खनन कार्य शुरू हुआ तो आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को भी इसका सीधा फायदा होगा। आपको बता दें कि फिलहाल बिहार में चालू खनिज भंडार नहीं के बराबर है। राज्य में इन खनिजों के मिलने अब रोजगार के भी नए अवसर उत्पन्न होंगे। उम्मीद है इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ हो।

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *