बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी सिलसिले में अब कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच डबल डेकर रोड बनेगी।

324 करोड़ रुपये होगा खर्च

फाइनेंसियल बीड में गावर कंपनी पहले स्थान पर रही। बिहार की राजधानी में डबल डेकर रोड बनाने में कंपनी की ओर से टेंडर में 324 करोड़ रुपये खर्च भरा गया था। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में इसे बनाया जाएगा। बिहार में निर्माण कार्य का आरंभ अक्तूबर में शुरू होगा और निर्माण कार्य का शिलान्यास इस माह के अंत तक होना है। लगभग 2070 मीटर की डबल डेकर रोड दो साल में इपीसी मोड में कंपनी बनायेगी। मालूम हो कि बिहार की राजधानी पटना में डबल डेकर रोड के निर्माण के लिए पीएमसीएच की प्रसूति व हड्डी विभाग की लगभग चार मीटर जगह ली जायेगी। इसके लिए दोनों विभागों की बने बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा।

ट्रैफिक की समस्या होगी दूर

दो साल में बननेवाले डबल डेकर रोड से अशोक राजपथ में ट्रैफिक समस्या दूर होगी। बताते चले की अभी अशोक राजपथ में काफी ट्रैफिक जाम लगता है। पुल के बनने के बाद कारगिल चौक से दूसरे तल्ले से जाना व पहले तल्ले से आना होगा। कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ जाने के लिए लोग दूसरे तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल करेंगे। वहीं एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल्ले वाले रोड से आयेंगे। वे बीएन कॉलेज के पास उतर कर आगे बढ़ेंगे।इसके साथ ही पीएमसीएच जाना भी लोगो के लिए आसान होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *