बिहारवासियों को अब बस का सफर करना पड़ेगा महंगा क्योंकि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पटना से प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली सामान्य और एसी बसों के किराए में औसतन 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। मालूम हो कि नई दरें बुधवार से प्रभावी हो गईं हैं। यात्रियों को निगम के नियंत्रण में चलने वाली निजी बसों का किराया का बढ़ी दर से भुगतान करना होगा।

विभिन्न प्रमुख शहरों का बस भाड़ा

बिहारशरीफ – 116

नवादा – 165

मुजफ्फरपुर – 116

बेतिया (एसी) – 350

बेतिया (डिलक्स) – 301

औरंगाबाद – 222

समस्तीपुर – 155

छपरा – 116

बक्सर – 193

बाल्मीकीनगर – 451

राजगीर – 193

दरभंगा – 193

पूर्णियां – 468

कटिहार – 468

निजी बस संचालक लगातार किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे

वर्तमान में ईंधन के मूल्य और अन्य परिचालन लागत में खासी बढ़ोतरी हो गई है। राज्य में परिवहन निगम के नियंत्रणाधीन कुल साढ़े तीन सौ बसें परिचालन में हैं। डीजल के मूल्य में बढोतरी के बाद से निजी बस संचालक लगातार किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। यही वजह है कि अब जाकर किराये में बढ़ोतरी की गई है। मालूम हो कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पिछली बार बसों के किराए में लगभग चार साल पहले वृद्धि की थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *