बिजली उत्पादन के मामले में बिहार दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा सशक्त बन रहा है। इसी सिलसिले में अब औरंगाबाद के नवीनगर बिजली घर की तीसरी यूनिट बनकर तैयार हो गई। इस यूनिट को ग्रिड से जोडऩे का काम पूरा होते ही बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। आगामी 26 जनवरी से इस यूनिट को लगातार 72 घंटे का ट्रायल शुरू करने का लक्ष्य है। इसके बाद व्यावसायिक उत्पादन होने लगेगा। 660 मेगावाट की इस यूनिट से बिहार को फरवरी तक 559 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी।

नवीनगर परियोजना पर 19,412 करोड़ हुए खर्च

नवीनगर बिजली घर में 660 मेगावाट की तीन यूनिट हैं। दो यूनिट पहले से ही चालू है और यहां से बिहार को एक हजार मेगावाट से अधिक बिजली मिल रही है। तीसरी यूनिट के शुरू करने की योजना पर एनटीपीसी काम कर रही थी। इसी क्रम में अब तीसरी यूनिट को भी ग्रिड से सिंक्रोनाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद तीसरी यूनिट का प्रारंभिक ट्रायल-रन शुरू हो रहा है। फिलहाल यहां से 351 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। बता दें कि कि नवीनगर परियोजना पर 19,412 करोड़ खर्च हो रहे हैं।

अन्य राज्यों को भी दी जाएगी बिजली

इस प्रकार अब तक बिहार को 1124 मेगावाट बिजली मिल रही है। उम्मीद है कि अगले माह से तीसरी यूनिट से भी बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। तब इस प्रोजक्ट की कुल वाणिज्यिक बिजली उत्पादन क्षमता 1980 मेगावाट हो जाएगी। इसमें से बिहार का कुल हिस्सा 1683 मेगावाट होगा। इसके अलावा 10 फीसदी बिजली उत्तर प्रदेश, 4 फीसदी बिजली झारखंड और एक फीसदी बिजली सिक्किम को दी जानी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *