एनएच-139 के निर्माण का रास्ता हुआ साफ

बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी सिलसिले में अब औरंगाबाद के अंबा एनएच-139 से देव, मदनपुर होते हुए गया जिला के चिरैला स्थित सीमा तक स्टेट हाइवे- 101 का निर्माण होगा।

185 करोड़ से होगा एनएच का निर्माण

औरंगाबाद के अंबा एनएच-139 से देव, मदनपुर होते हुए गया जिला के चिरैला स्थित सीमा तक स्टेट हाइवे- 101 का निर्माण करीब 184 करोड़ 91 लाख की लागत से किया जा रहा है। निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। मालूम हो कि देव धाम से सड़क का सीधा जुड़ाव होगा। सड़क मदनपुर से आगे केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत आमस से गया होते हुए दरभंगा तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे हाइवे से जुड़ेगी।

देव एवं मदनपुर में बनेगा बाइपास

प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क सात मीटर चौड़ी होगी और इसके लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस एनएच निर्माण के क्रम में देव एवं मदनपुर में बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। देव में गोदाम के बगल से बाइपास सड़क बनेगी जो आगे मदनपुर सड़क में जुड़ेगी। बता दें कि एशियन डेवलपमेंट कारपोरेशन बैंक की ऋण की राशि से बिहार स्टेट रोड कारपोरेशन इस एनएच का निर्माण कराएगा। सड़क के निर्माण से तीनों प्रखंडों के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को जीवन की रफ्तार मिलेगी और इसके साथ ही ऐतिहसिक सूर्य नगरी देव एसएच से सीधा जुड़ जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *