इस वक़्त बिहार में शीतलहर की मार पड़ रही है। पछुआ हवा के कारण राज्य में कनकनी बढ़ी हुई है और पटना मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में घना कोहरा बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार
7 जनवरी से राज्य भर में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

पटना समेत इन जिलों में तापमान में आयी गिरावट

बात करें तापमान की तो पटना के अलावा गया, भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है और बक्सर में अधिकतम तापमान में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी है। आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और वर्षा की उम्मीद नहीं है। हल्के हवा 4 से सात किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा बह रही है।

9 से 10 जनवरी को छह जिलों में बारिश पूरी जनवरी रहेगी ठंड

बिहार में आठ जनवरी के बाद बिहार में छह जिलों विशेषकर वैशाली, सारण,सीवान, मुजफ्फरपुर , मधुबनी, सीतामढ़ी ओर शिवहर में पुरवैया बहने से बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। यह मौसमी दशा नौ से 10 जनवरी के बीच रहेगी। इसके बाद फिर पूरे बिहार में शीतलहर चलनी शुरू हो जायेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूरे जनवरी में इस बार रिकाॅर्ड तोड़ सर्दी पड़ने के आसार बन रहे हैं। बिहार में अगले सौ घंटे तक पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। प्रदेश के अधिकतर इलाके में पछुआ चलने की वजह से शीत लहर से न्यूनतम और अधिकतम पारा और नीचे आयेगा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *