कैंप लगाकर घाटों पर की जाएगी वैक्सीनेशन और जांच की व्यवस्था

कल दिवाली है और उसके ठीक कुछ दिनों बाद छठ है । लोक आस्था के महापर्व छठ में कोरोना के लिए बिहार सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और अपनी कमर भी कस ली है । कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैंप लगाकर छठ घाटों पर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर घाट पर कैंप लगाया जाएगा जहां फर्स्ट एड के साथ कोरोना जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी की जाएगी । घाटों पर टीकाकरण और टेस्टिंग को लेकर बनाए जा रहे इन कैंपों के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है । इसके अलावा घाटों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी एक स्पेशल टीम तैनात करेगा जो भीड़ में सर्दी खांसी वाले लोगों को डिटेक्ट करेंगे और उनकी कोरोना की जांच कर आएगा ।

लोगों से छठ घर पर ही मनाने की अपील

इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए और गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि की वजह से घाटों पर तैयारियां अभी पूरी नहीं की जा सकी है । इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से छठ महापर्व घर पर ही मनाने की अपील की है । इस हेतु प्रशासन की ओर से पटना के घरों में टैंकरों के माध्यम से गंगाजल पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है ।

घाटों पर तैयारियां दुरुस्त

वही बात करें घाटों की तो घाटों पर सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है । बैरिकेडिंग के साथ-साथ अप्रोच रोड को लेकर भी तैयारी की गई है । लाइटिंग के साथ-साथ यात्रियों को सुविधा देने की तैयारी की जा रही है । अप्रोच रोड के चौड़ीकरण तथा स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट लगाने का भी काम जारी है । छठ घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जाएगा । इसके साथ ही करीब 200 गोताखोरों को भी तैनात करने का प्रबंध किया जा रहा है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *