राज्य में बिजली की चोरी रोकने के लिए पटना सहित राज्य के सभी शहरों में बिजली की चेकिंग की जाएगी।
साथ हीं साथ बिजली की चोरी करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जायेगा। खबर के अनुसार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी संजीवन हंस ने समीक्षा के दौरान स्पष्ट कहा कि बिजली चोरी करने वाले लोगों पर सख्त कारवाई होगी। साथ ही साथ शहरी क्षेत्र में 50 यूनिट के आसपास बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के घर-घर जा कर मीटर की जांच होगी।

बिजली चोरी करने वालों की आएगी शामत

आपको बता दें की बिहार में कई लोग ऐसे हैं जो मीटर के साथ छेड़छाड़ करके बिजली बिल को कम करने का काम करते हैं। अब बिजली कंपनियां ऐसे लोगों पर भी कारवाई करने की योजना बना रही हैं। बहुत जल्द घर-घर जा कर इसकी चेकिंग की जाएगी। वहीं बिहार में जिन लोगों ने तीन माह तक बिजली बिल जमा नहीं किया हैं उन लोगों का बिजली कनेक्शन भी काटा जायेगा। साथ ही साथ चोरी से बिजली इस्तेमाल करके मोटर चलाने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जायेगा और कारवाई की जाएगी।

राज्यभर में लगेगा स्मार्ट मीटर

मालूम हो कि हाल ही में राज्य कैबिनेट ने पूरे प्रदेश में स्मार्ट प्री पेड बिजली मीटर लगाए जाने को अनुमति प्रदान की थी। इस मीटर के लग जाने के बाद बिजली बिल सीधा इसके एप्प Bihar Bijli Meter के द्वारा जमा किया जा सकेगा। इसमें प्रीपेड मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करने पर बिजली सप्‍लाई होगी और रिचार्ज की राशि खत्‍म होते ही बिजली खुद ब खुद कट जाएगी। स्‍मार्ट मीटर इस स्थिति में सप्‍लाई रोक देगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *