नए साल में सहरसा में पावरग्रिड की स्थापना की जा रही है। इससे आने वाले साल में खगड़िया और बेगूसराय जिले में बिजली की उपलब्धता बेहतर हो जाएगी। इन दोनों जिलों को जनवरी माह से सहरसा पावरग्रिड से बिजली मिलने लगेगी। वहीं वर्ष 2022 के सितंबर महीने से सहरसा और मधेपुरा जिले के सभी इलाके में इसी पावरग्रिड से बिजली आपूर्ति होने की संभावना है।

31 दिसंबर तक जुड़ जाएगी कनेक्टिविटी लाइन

फिलहाल बिजली विभाग की ओर से इन चारों जिले को बिजली आपूर्ति करने के लिए कनेक्टिविटी लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। खबर के अनुसार सहरसा पावरग्रिड से 2 लाख 20 हजार वोल्ट यानी 220 केवी का कनेक्टिविटी लाइन जोड़ने का कार्य चल रहा है। 31 दिसंबर तक कनेक्टिविटी लाइन से जुड़ने के बाद सहरसा पावरग्रिड से खगड़िया और बेगूसराय को बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वहीं पटना के मेसर्स एवियन टावर को काम पूरा करने के लिए सितंबर 2022 का लक्ष्य दिया गया है। काम पूरा होते सहरसा पावरग्रिड से बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

पूर्णिया जिले के बनमनखी और धमदाहा को भी बिजली मिलेगी

बता दें कि सहरसा पावरग्रिड से पूर्णिया जिले के बनमनखी और धमदाहा को भी बिजली मिलेगी। इन इलाकों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सहरसा पावरग्रिड से ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने का काम चल रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *