कोहरे की वजह से रद्द की गई ट्रेने

बिहार में धुंध और कोहरे से घटी दृश्यता की वजह से सरकार ने 23 जोड़ी (46) ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है । ट्रेनों की परिचालन रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ने वाली है। बिहार से गुजरने वाली कई कई ट्रेनें कल से पटरी पर नहीं चलेंगी। कोहरे के कारण एक दिसंबर से एक मार्च तक उनका परिचालन रद्द की गई है।

रद्द की गई ट्रेनें ट्रेन :

* 11106 झांसी-कोलकाता 3 दिसंबर से 25 फरवरी
* 11105 कोलकाता-झांसी 5 दिसंबर से 27 फरवरी
* 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली-1 दिसंबर से 28फरवरी
* 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ -1दिसंबर से 28 फरवरी
* 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़- 4 दिसंबर से 3 मार्च
* 15624 कामाख्या-भगत की कोठी- 3 दिसंबर से 25 फरवरी
* 15623 भगत की कोठी-कामाख्या-7 दिसंबर से 1 मार्च
* 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-6 दिसंबर से 28 फरवरी
* 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़- 8 दिसंबर से 2 मार्च
* 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-7 दिसंबर से 22 फरवरी
* 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया-10 दिसंबर से 25 फरवरी
* 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ -1 दिसंबर से 28 फरवरी
* 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-1 दिसंबर से 28 फरवरी
* 15162 बनारस-मुजफ्फरपुर-1 दिसंबर से 28 फरवरी
* 15161 मुजफ्फरपुर-बनारस-1 दिसंबर से 28 फरवरी
* 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन-2 दिसंबर से 27 फरवरी
* 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली-4 दिसंबर से 1 मार्च
* 12988 अजमेर-सियालदह-1 दिसंबर से 28 फरवरी
* 12987 सियालदह-अजमेर-2 दिसंबर से 1 मार्च
* 12325 कोलकाता-नांगलडैम-2 दिसंबर से 24 फरवरी
* 12326 नांगलडैम-कोलकाता-4 दिसंबर से 26फरवरी
* 12357 कोलकाता-अमृतसर-30 नवंबर से से 26 फरवरी
* 12358 अमृतसर -कोलकाता-2 दिसंबर से 28 फरवरी
* 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार-3 दिसंबर से से 25 फरवरी
* 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन-4 दिसंबर से 26 फरवरी
* 14534 अंबाला कैंट -बरौनी-4 दिसंबर से 26 फरवरी
* 14535 बरौनी-अंबाला कैंट-6 दिसंबर से 28 फरवरी
* 14006 आनंदविहार-सीतामढ़ी-1 दिसंबर से 28फरवरी
* 14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार-3 दिसंबर से 2 मार्च
* 14674 अमृतसर – जयनगर- 4 दिसंबर से 28 फरवरी

21 ट्रेनों के परिचालन में कमी

इसके अलावा 21 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में भी कमी की जाने का निर्णय लिया गया है। इन सब ट्रेनो की परिचालन में कमी का कारण बढ़ती ठंड और कोहरा को बताया जा रहा है ।

परिचालन के दिनों में कमी

  • हावड़ा पटना हावड़ा जनशताब्दी गुरुवार को नहीं चलेगी
  • पटना रांची पटना जनशताब्दी शुक्रवार को नहीं चलेगी
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल नई दिल्ली बुधवार को नही चलेगी
  • नई दिल्ली राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी।
  • गया नई दिल्ली महाबोधि सोमवार को नही चलेगी
  • नई दिल्ली गया मंगलवार को नहीं चलेगी
  • पटना कोटा शुक्रवार को नहीं चलेगी
  • कोटा पटना शनिवार को नहीं चलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *