बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बसयात्रियो को बड़ी राहत देते हुए दो रूटों पर इलेक्ट्रिक बसे चलाने का सौग़ात दिया है इस फ़ैसले से उन दो ज़िलों के बस यात्रीयो को राहत तो मिलेगी ही साथ साथ बस जिस भी ज़िले से होकर गुजरेगी उन जिलेवासियो को भी बड़ी राहत मिलेगी। राज्य सरकार प्रदूषण में कमी लाने के लिए लगातार प्रयाश कर रही है जिसका परिणाम यह है की, बिहार में भी CNG और इलेक्ट्रिक बसो का संचालन शुरू हो चुका है।
 
और ऐसे वाहनो की संख्या में लगातार वृधि की जा रही है, आने वाले समय में सार्वजनिक यातायात वाहन जो डीज़ल से संचालित होते है उन्हें पूरी तरह समाप्त करने की योजना है जिसका सबसे बड़ा फ़ायदा हमारे पर्यावरण को मिलेगा। दो अक्टूबर से बिहार के पटना ज़िले से बोधगया और दरभंगा ज़िले के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो गया है। पहली बस जो पटना से बोधगया जाएगी ये बस राजगीर के रास्ते चलेगी जिससे राजगीर जाने वाले यात्रीयो को भी सहूलियत मिलेगी।
 
दूसरे बस पटना से दरभंगा के लिए चलेगी जो पटना से खुलकर लालगंज, वैशाली, और मुज़फ़्फ़रपुर होते हुए दरभंगा को जाएगी इस बस के संचालन से लालगंज, वैशाली, मुज़फ़्फ़रपुर के बसयात्रीयो को राहत तो मिलेगी ही साथ साथ पॉकेट की भी बचत होगी। बिहार पथ परिवहन निगम लगतार अपने बसो में बढ़ोतरी कर रहा है। जल्द हाई परिवहन मंत्री शीला कुमार पटना के गांधी मैदान से फुलवारी, aiims होते हुए नौबतपुर के लिए नई इलेक्ट्रिक बस के संचालन का शुभारम्भ भी करने वाली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *