बिहार के रेलयात्रियो को रेलवे ने बड़ा ही खूबसूरत सौग़ात दिया है। इससे पहले आपको जानकारी दे दूँ की बिहार के थावे वाली माता के मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आपको वैक्सीन का दोनो डोज़ का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा क्योंकि मंदिर में प्रवेश से पहले वहाँ मौजूद व्यवस्थापक आपके प्रमाण पत्र की जाँच कर सकते है। इन दिनो नवरात्र के वजह से सभी माताओं के मंदिरो में भक्तों की बाढ़ आयी हुई है। सुबह से ही भीड़ इतनी की लम्बी क़तारें लग जा रही है।
 
 
अभी शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है, जिसके वजह से मध्यप्रदेश स्थित मैहर वाली माता के मंदिर और उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर में माता विंध्यवासिनी मंदिर इसके साथ साथ झारखंड राज्य के रजरप्पा मंदिर में देवी दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इन मंदिरो के अलावा भी देशभर में मौजूद थावे मंदिर, ताराचंडी मंदिर, मुंडेश्वरी मंदिर, और भी मंदिरो में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
 
पूर्व मध्य रेल ने माता के भक्तों को बड़ा तोहफ़ा देते हुए बिहार के रेलयात्रियो को बड़ी राहत दी है, बता दें की पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत बिहार से चलने वाली दो ट्रेनो को मैहर रेलवे स्टेशन पर विशेष ठहराव दे दिया है। अब अगर आप इस नवरात्र माता मैहर वाली के दर्शन करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, ट्रेन को 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर रेलवे स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है।
 
आपको बता दें की ट्रेन नंबर 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस यह ट्रेन मैहर स्टेशन पर छह अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक वही दूसरी गाड़ी 02792 दानापुर सिकंदरा एक्सप्रेस इस ट्रेन को साथ अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, अगली गाड़ी संख्या 09051 वलसाड मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस यह ट्रेन नौ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 09052 मुज़फ़्फ़रपुर वलसाड एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर ठहराव तय किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *