4 बड़ी परियोजना की रूपरेखा तैयार

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पटना को स्मार्ट और हाईटेक बनाने के लिए कई सारी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसके साथ ही कई नई योजनाओं को भी लाने की तैयारियां चल रही हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राजधानी पटना की कायाकल्प हो जाएगी। अब इसी क्रम में पटना स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के अंतर्गत पटना जंक्शन को हाईटेक बनाने के लिए 4 बड़ी परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई है जिसके पूरा होने के बाद पटना जंक्शन की तस्वीर बदल जाएगी।

अंडरग्राउंड सब-वे से पटना जंक्शन का होगा कनेक्शन

इन परियोजनाओं के तहत पटना रेलवे जंक्शन का कनेक्शन, अंडरग्राउंड सब-वे, मल्टी पार्किंग का ऊपर से फ्लाइओवर कनेक्शन और बुद्ध स्मृति मल्टी पार्किंग के ऊपर कैफेटेरिया बनाने आदि का काम पूरा किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं को पूरा होने में अधिकतम दो से तीन साल लग जाएगा।

डीपीआर भी तैयार

बता दें कि इन परियोजनाओं के एजेंसी तय हो चुकी है और डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जंक्शन से मल्टी पार्किंग और फिर आगे बकरी बाजार तक बनने वाले पाथ-वे का निर्माण बिहार राज्य पुल निगम करेगा। 400 मीटर वाले पाथ-वे में 303 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे जंक्शन से मल्टी पार्किंग व 110 मीटर सब-वे ऊपर जॉइन होंगे। इसमें दो लेन में स्वचालित ट्रैक होंगे, जबकि दो लेन सामान्य होंगे।

69 करोड़ कि परियोजना 2024 तक होगी पूरी

नई योजना के तहत आम लोग अंडरग्राउंड सब-वे से पार्किंग पर आने की सुविधा दी जाएगी, जबकि वाहनों के आवागमन को और आसान करने के लिए जीपीओ से स्टेशन की तरफ जाने वाले फ्लाइओवर से मल्टी पार्किंग को ऊपर-ऊपर जोड़ा जायेगा। इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद 2024 तक है और इसकी लागत 69 करोड़ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *