जानकारी के अनुसार राज्य में अभी भी मॉनसून के ट्रफ लाइन गुजरने की बात सामने आ रही है। जबकि यह भी देखा जा रहा है कि बारिश खास इलाकों में ही केंद्रित हो कर रह जा रही है। बिहार में बारिश के आसमान वितरण बढ़ने का यह भी एक कारण है।
इधर सोमवार को बिहार में औसतन दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। प्रदेश पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, वैशाली, कटिहार में कई जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी है।
यहां करीब एक दर्जन स्थान ऐसे हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है। बिहार में अभी तक सामान्य से 19 फीसदी अधिक 637 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

अगर बिहार के मुख्य शहरों के तापमान की बात करें तो इसमें सबसे पहला नंबर पटना का है। राजधानी पटना का तापमान  35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पटना के बाद भागलपुर सबसे गर्म रहा। भागलपुर का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि गया और पूर्णिया का तापमान 32.6 और 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *