देश का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे दिल्ली और जयपुर के बीच बनने जा रहा है। इसकी घोषणा कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री ने दौसा में की थी। आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के साथ ही एक नई लेन पर यह ई-हाईवे बनाया जाना है। इसकी लंबाई 200 किलोमीटर तक होगी। मालूम हो कि इस लेन में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे।

उम्मीद है कि वर्ष 2022 के फरवरी माह में इस पर ट्रायल रन किया जाएगा। इस हाई वे पर 36 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किये गये हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से इस हाईवे पर ई-कॉरिडोर भी तैयार किया जा रहा है। इस रूट पर एक एसयूवी वाहन एक बार फुल चार्ज के बाद 180 किलोमीटर तक सरपट दौड़ सकेगा। बीच रास्ते में कहीं कोई समस्या होने पर वाहन को महज 30 मिनट में टैक्नीकल हेल्प भी उपलब्ध हो सकेगी।

आपको बता दें कि यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक हाईवे बन जाने पर दिल्ली से जयपुर का सफर मात्र 2 घंटे में तय होगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक हाईवे से प्रदूषण से भी राहत मिलेगी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *