प्रदूषण के खिलाफ उदासीन रवैये को देख लिया गया फैसला
दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम सीमा पर है। फिर भी कई लोग प्रदूषण फ़ैलाने में अपने योगदान में कोई कमी नहीं ला रहें हैं। वैसे लोगों की पर्यावरण विरोधी हरकतों पर विराम लगाने के लिए गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न मामलों में 12.85 लाख रूपये का जुर्माना जारी किया।
वर्क सर्किल नौ में निर्माण कार्य में नियमों का न करें उल्लंघन
बता दें कि वर्क सर्किल नौ में निर्माण कार्य में नियमों का उल्लंघन करने पर सबसे अधिक दस लाख रूपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही अलग अलग सर्किल में नियमों का उल्लंघन करने पर दस से साठ हज़ार तक का भरना पड़ेगा जुर्माना।
दुकानदारों पर लगा जुर्माना
बता दें कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर 50 में प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग करने पर नौ दुकानदारों पर आठ हजार रूपये का जुर्माना तथा गंदगी बाहर फेंकने के जुर्म में एक दुकानदार पर 2 हजार का जुर्माना लगाया। साथ ही मलबों का उठाना और सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *