दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि कोरोना महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
जब केंद्र ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, तब देश भर के कॉलेज और स्कूलों को 16 मार्च से बंद कर दिया गया था। केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक राज्य मानक आधार पर चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर स्वतंत्र हैं।
 
राजधानी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली में अब तक 3 लाख 48 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब तक इस बीमारी के संक्रमण से 6,189 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में स्कूल खोलना जोखिम भरा हो सकता है।
 
 
Coverage of story in english.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Saturday ruled out reopening of schools in the national capital for now. “Schools are not reopening for now,” Kejriwal told reporters on sidelines of an event. The government had earlier announced that schools will continue to remain closed till October 31 in view of COVID-19 pandemic. Universities and schools across the country have been closed since March 16, when the Centre announced a countrywide

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *