दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कार्डबोर्ड फैक्टरी में रविवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि फैक्टरी में कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है और न ही इस दौरान किसी तरह के हताहत की सूचना है।
 
उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह करीब सात बजकर 25 मिनट पर फोन से दी गई, जिसके बाद दमकल की 14 गाड़ियां तत्काल मौके पर भेजी गईं। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आगू को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
 


 
लॉकडाउन के बीच भारत की फैक्ट्रियां हादसों का केंद्र बन गयी है। विशाखापट्टनम के फार्मा प्लांट, रायगढ़ पेपर फैक्ट्री और भिलाई स्टील प्लांट में हादसे के बाद अब दिल्ली के एक फैक्ट्री भी हादसे का शिकार हो गयी है। यहां बवाना स्थित कॉर्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। मौके पर अग्निशमन की 14 गाड़ियां पहुँच गयी और आग पर काबू पाने में जुट गयी।
 
दिल्ली के बवाना में स्थित एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बता दें कि बवाना औद्योगिक क्षेत्र है और कई बड़ी फैक्ट्रियां स्थित हैं। मामले की जानकारी पुलिस अग्निशमन विभाग तक पहुंची तो तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुँच गए। दमकल की 14 गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया.
 
 
इस मामले में दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 7:55 पर बवाना औद्योगिक एरिया में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर फाइटर्स मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। हादसे में किसी की जान की हानि नहीं हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *