उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक
विद्युत निगम अपने बकाएदारों से परेशान है। दिवाली से पहले अधिक से अधिक बिल जमा करवा लेने की जद्दोजहद में लगा है। इसके लिए नियम बिलिंग काउंटरों पर बैनर व पोस्टर लगाकर उपभोक्तओं को ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने को जागरूक कर रहा है।
घंटो बिलिंग काउंटर पर खड़े रहने से मिली छुट्टी
इस बाबत निवासियों की सुविधा के लिए बिजली विभाग ने उन्हें ऑनलाइन ही बिजली बिल जमा करने की सलाह दी है, ताकि उन्हें घंटो बिलिंग काउंटर पर खड़े रहने और अपना वक़्त बर्बाद करने की जहमत न उठानी पड़े। करोनकाल में तो यह बात और भी सुविधाजनक है।
ग्रामीण महिलाओं को विशेष सुविधा
बता दें कि उपभोक्ता अपने घर या ऑफिस, कहीं से भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। वहीं देहात क्षेत्र से आने वाले उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) पर बिल जमा करने की सुविधा दी गयी है। ग्रामीण महिलाओं को विशेष सुविधा देते हुए कहा गया है कि वो स्मार्ट मोबाइल से पोर्टल् की मदद से बिल जमा करें, जिसके लिए उन्हें सुविधा शुल्क भी दिया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *