(एक्यूआई) 392 पर पंहुचा
दिल्ली में प्रदुषण दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को स्तिथि और बदत्तर हो गयी, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392 पर पहुंच गया, जो ‘ गंभीर’ के काफी करीब है। एक्यूआई में उछाल की वज़ह हवा की गति धीमी होना और साथ में पराली जलाना भी था। प्रदूषण की वजह से इतनी परेशानियाँ झेलने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं और किसी न किसी तरह पर्यावरण को क्षति पहुंचाने में लगें हैं।
बढ़ते प्रदूषण के मध्यनज़र लिया गया ये फैसला
इसी के मध्यनज़र दिल्ली सरकार ने ‘ग्रीन दिल्ली ऐप’ (Green Delhi App ) लॉन्च किया है। इस ऐप को गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लांच किया। बता दें कि इस ऐप के जरिए निवासी प्रदूषण फ़ैलाने वाले किसी भी तरह के गतिविधि की शिकायत वीडियो, फोटो और ऑडिओ द्वारा अपलोड कर सकते हैं।
शिकायतों का जल्द किया जायेगा निपटारा
निश्चित समय के अंदर आपके शिकायत का समाधान 70 ग्रीन मार्शल के द्वारा किया जायेगा। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) के द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने की योजना भी पेश की गयी है। जिसमें प्रदूषण फ़ैलाने वाले तत्वों के निवारण के लिए सुझाव भी दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *