दिल्ली मेट्रो रेल कारपाेरेशन (डीएमआरसी) द्वारा अब मेट्रो पिलर्स को पेंट करना शुरू करा दिया गया है। दो स्तरीय पेंट के बाद मेट्रो पिलर्स की लुक बदल जाएगी। इसके बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा इन पिलर्स पर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी की जाएगी, जिससे इनकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
 
बड़खल मोड़ से बाटा चौराहे तक लगे हुए मेट्रो कारिडोर के पिलर्स पर होगी पेटिंग की शुरुआत
यह चित्रकारी  बड़खल मोड़ से बाटा चौराहे तक लगे हुए मेट्रो कारिडोर के पिलर्स पर होगी। बता दें स्मार्ट सिटी के तहत पिलर्स पर वाल पेंटिंग करने की योजना तैयार की गई है। इसके टेंडर भी हो चुके हैं। जल्द काम भी शुरू होने वाला है।
 
रात को दूर से ही चमकेगी पेटिंग
पेंटिंग में ऐसी टेप का इस्तेमाल किया जाएगा जो रात को दूर से ही चमकेगी। मेट्रो पिलर्स पर होने वाली वाल पेंटिंग थीम पर आधारित होगी। हर पेंटिंग किसी न किसी थीम पर बनेंगे।
 
2015 और 2018 में हो चुका है विस्‍तार
बता दें शहर में 2015 में पहले फेस में बदरपुर बार्डर से एस्कार्टस मुजेसर तक मेट्रो आई थी, इसके बाद 2018 में बल्लभगढ़ तक मेट्रो का विस्तार हो चुका है।
क्‍या कहते हैं कार्यकारी अभियंता
डीएमआरसी सभी पिलर्स को पेंट करेगी। इस बाबत हमने डीएमआरसी अधिकारियों को आग्रह किया था कि वह सबसे पहले बड़खल मोड़ से बाटा चौराहे तक पेंट कर दें, ताकि इन पर चित्रकारी का काम शुरू हो सके। पेंट होने के बाद हमारा काम शुरू हो जाएगा।

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *