कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसान संगठनों ने 26 नवंबर दिल्ली कूच का ऐलान किया। किसानों ने दिल्ली के लिए बढ़ना शुरु कर दिया है। अंबाला के बाद अब कुरुक्षेत्र में किसानों ने पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए लगाए गए बेरिकेट तोड़ दिए। बेरिकेट को तोड़ने के बाद वह जीटी रोड से आगे निकल रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। लेकिन किसान रुकने का नाम नहीं ले रहे। वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, दिल्ली से लगती राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है और पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है।
भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि वह हर हाल में दिल्ली कूच करेंगे। इसी के तहत किसानों ने बुधवार को कुरुक्षेत्र में सभी को धता बताते हुए दिल्ली कूच किया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने इंतजाम किए हुए हैं, भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, लेकिन इसके बाद भी नहीं रुक रहे।
इससे पहले बुधवार सुबह अंबाला में किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट तोड़े और दिल्ली के लिए रवाना हुए। यहां मोहड़ा में किसान सुबह से इकट्ठा होने शुरू हो गए। जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। किसानों से बातचीत कर उन्हें आगे जाने से रोका गया, लेकिन किसान नहीं माने और बेरिकेट को तोड़ कर आगे निकल गए। जिसके बाद पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भारी विरोध है। किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मांगों को लेकर सरकार की नजरअंदाजी को देखते हुए किसानों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। किसानों को कहना है कि वह हर कीमत पर दिल्ली पहुंचेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *