शनिवार को शुरू हुई थी शॉर्टेज की समस्या
भागीरथी वॉटर ट्रीटमेंट और सोनिया विहार में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण शनिवार से कुछ इलाकों में पानी की शॉर्टेज हो गयी थी। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा के हवाले से बताया गया कि हरियाणा से यमुना में आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ था।
समाधान की पूरी कोशिश जारी
उन्होंने बताया कि इस बाबत उत्तर प्रदेश और हरियाणा से सरकार बातचीत और सहयोग का अनुरोध किया गया है। दिल्ली जल बोर्ड इस दिशा में पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। पानी के कमी की समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
 
कई इलाकों के निवासियों को हो रही है परेशानी
बता दें कि दोनों प्लांट की क्षमता 110 और 140 MGD है। जिसकी वजह से बाबरपुर, ताहिरपुर, वसंतकुंज, सरिता विहार, लोधी नगर, सीलमपुर, गीता कॉलोनी और कई इलाकों के निवासियों को पानी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *