आंध्र प्रदेश में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कितनी कड़ाई बरती जा रही है, इसकी मिसाल है सर्किल इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी पर जुर्माना किया जाना.
राज्य में महामारी की दूसरी लहर तेज होने की वजह से कोविड-19 केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

मास्क नहीं पहनने वालों से हाथोंहाथ जुर्माना वसूला जा रहा है. गुंटुर अर्बन एसपी आर एन अम्मीरेड्डी ने एक ड्यूटी ऑफिसर को बिना मास्क देखा तो उस पर भी जुर्माना लगाने में देर नहीं की गई.
एसपी राउंड पर थे. उन्होंने थुल्लुर ट्रैफिक सर्किल इंस्पेक्टर मल्लिकार्जुन राव को बिना मास्क के वाहन चलाते देखा. एसपी ने राव के वाहन को तत्काल रुकवा कर मास्क न पहनने का कारण पूछा.
Ahmedabad COVID 1
राव ने एसपी अम्मीरेड्डी को बताया कि वो जल्दी में थे इसलिए मास्क पहनना भूल गए. एसपी ने न सिर्फ राव को अपने हाथ से मास्क पहनाया बल्कि 100 रुपये जुर्माना भी लगाया. एसपी का सीआई को मास्क पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आम आदमी के मास्क न पहनने पर भी 100 रुपये जुर्माना वसूला जाता है. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 केसों में बढ़ोतरी को देखते हर किसी को मास्क पहनना जरूरी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *