अभी अभी पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने राजधानी में चेकिंग अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया है. शहरों के कई इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जाएगी. उन्होंने पटना में आज दोपहर 1.30 बजे से चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिया है. चार चक्का और दो पहिया वाहनों की चेकिंग की जाएगी. इस दौरान यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. नियम तोड़ने वालों से फाइन भी वसूल किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार पटना के डाक बंगला चौराहे पर भी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. साथ ही सचिवालय से सटे हड़ताली मोड़, गांधी मैदाने के पास कारगिल चौक और सगुना मोड़ पर भी चेकिंग अभियान चलेगा. इस दौरान पुलिस अधिकारीयों के साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर भी मौजूद रहेंगे. चेकिंग में सीट बेल्ट और हेलमेट की विशेष चेकिंग की जाएगी. क्योंकि सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न पहनने के वजह से कई बार सड़क दुर्घटना में वाहन चालकों और उस बैठने वालों की मौत हो जाती है.

इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए अखंड इंडिया की टीम के साथ बने रहे. हमारे टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं. हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करे. ताकि हमारा मनोबल और भी बढ़े. साथ ही हम आपके लिए अधिक से अधिक समाचारों का संकलन भी करते रहे.

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *