रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. जिसके बाद लाखों ग्राहकों को पैसे की कमी नहीं खलेगी. क्योंकि जियो मात्र 28 दिनों के लिए 49 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और 1GB 4G डेटा दे रहा है. इसके साथ ही इस JIO ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के एक्स्ट्रा डेटा के लिए रिचार्जे पैक भी भी लॉच किये हैं.

जियोफोन को पिछले साल जुलाई में जियोम्यूजिक, जियोटीवी और जियोसिनेमा जैसी सेवाओं के साथ लॉन्च किया था. जियोफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें वॉयस कमांड्स के जरिए टास्क कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इस फोन के साथ केबल दिया जाएगा जिसके जरिए इसके कॉन्टेंट को टीवी में भी देखा जा सकेगा.

1,500 रुपये मूल्य वाली जियो फोन को लेकर काउंटरप्वाइंट के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने बताया, ‘इस फोन की रिकार्ड बिक्री के प्रमुख कारणों में 60 लाख से ज्यादा प्रीऑर्डर के साथ ही कई फीचर फोन यूजर्स द्वारा इस फोन में अपग्रेड करना रहा. ये यूजर्स हमेशा से इसी तरह की डिवाइस इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन उसी आकार के डिवाइस पर डेटा का इस्तेमाल करने से उन्हें स्मार्टफोन चलाने के लिए ज्यादा सीखने की जरूरत नहीं पड़ी.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *