नए साल से डेबिट कार्ड से खरीदारी सस्ती हो जाएगी। बशर्ते यह एक हजार रु. से ज्यादा की हो। वहीं एक हजार से कम की खरीद थोड़ी महंगी होगी। डेबिट कार्ड से खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) का नया तरीका तय किया है।

अभी तक खरीदारी की रकम के हिसाब से शुल्क लगता था, अब दुकानदार के टर्नओवर के हिसाब से लगेगा। छोटे दुकानदारों से बैंक प्रति ट्रांजैक्शन 200 रुपए और बड़े दुकानदारों से 1,000 रुपए से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकेंगे। कार्ड से पेमेंट के बदले बैंक दुकानदारों से फीस लेते हैं। इसी को एमडीआर कहा जाता है। दुकानदार यह रकम ग्राहकों से वसूलते हैं।

रिजर्व बैंक का यह आदेश 1 जनवरी 2018 से लागू होगा। मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बी.बी. कानूनगो ने बताया कि 2016-17 में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल 21.9% था। यह बढ़ नहीं रहा है। इसीलिए रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया है।

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *