इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद उनकी वाइफ हसीन जहां ने अब उन पर एक नया सनसनीखेज आरोप लगाया है। हसीन जहां का कहना है कि शमी चाहते थे कि वे उनके छोटे भाई के साथ भी शारीरिक संबंध बनाएं। हसीन जहां ने ये आरोप एक इंग्लिश न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान लगाया। उन्होंने एक बार फिर शमी के कई महिलाओं के साथ फिजिकल रिलेशन होने की बात भी दोहराई।

इससे पहले शुक्रवार को हसीन जहां ने शमी के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शमी समेत उनके परिवार के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। शमी के खिलाफ दर्ज FIR में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, धमकी और साजिश समेत कई धाराएं लगाई हैं। वहीं FIR में हसीन जहां ने देवर के खिलाफ भी छेड़छाड़ और शोषण का मामला दर्ज किया गया है।

वाइफ ने लगाए थे फिक्सिंग के आरोप
– हसीन जहां ने गुरुवार को आरोप लगाया- ‘शमी पाकिस्तानी लड़की और इंग्लैंड के बिजनेसमैन के साथ मिलकर मैच फिक्स करते थे।’
– शमी की वाइफ के मुताबिक, ‘शमी ने दुबई में पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे, जो उसे यूके में रहने वाले मोहम्मद भाई ने भिजवाए थे।’
– जहां के मुताबिक- ‘मैंने वो सबकुछ किया, जो वो मुझसे चाहते थे। उन्होंने मुझपर अत्याचार किया और मेरे साथ पत्नी की तरह व्यवहार नहीं किया। उनके कई लड़कियों से संबंध हैं।’
– साथ ही शमी को तलाक देने से इनकार करते हुए हसीन ने कहा था- ‘मेरे पास सभी सबूत हैं। जल्दी ही उन्हें कोर्ट में घसीटूंगी।’

इन मामलों में दर्ज हुआ FIR
पुलिस में दर्ज FIR में धारा 498A (घरेलू हिंसा), धारा 376 (बलात्कार), धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 323 (मारपीट), धारा 506 (धमकाना) और धारा 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

और अब सुनिया ऑडीओ क्लिप

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *