बिहार में उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इसी दौरान दो सीटों पर राजद बीजेपी और JDU को कड़ी टक्कर दे रही है. जबकि जहानाबाद सीट से राजद का जीतना तय माना जा रहा है. वहां से राजद उम्मीदवार ने जबरदस्त बढ़त बना रखी है. साथ ही राजद अररिया लोकसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. जहानाबाद विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार की हार मानी जा रही है.

हालांकि जबतक पूरे राउंड की गिनती समाप्त नहीं हो जाती है तबतक यह कहना उचित नहीं होगा. लेकिन इन सबके बीच बयानबाजी और तंज कसने का सिलसिला शुरू हो गया है. इन दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवारों की बढ़त होने से उत्साहित राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व सवास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि अब चचा बैठकर मिठाई खाएंगे.

वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अररिया में हो रही काउंटिंग को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दस राउंड की काउंटिंग के बाद भी केवल तीन राउंड का रिजल्ट दिखाया जा रहा है. एेसा क्यों किया जा रहा है समझ नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि अाखिर कबतक भाजपा और नीतीश कुमार अपनी हार छिपाएंगे?

उपचुनाव के रुझान पर RJD प्रवक्ता मनोज झा ने भी ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा, “कुचक्र रच कर व्यक्ति को कारागार में कैद कर सकते हैं..विचार को कैद करने वाली कोई जेल इज़ाद नहीं हुई है…अवाम ने नई इबारत लिख दी है…सिंहासन खाली करो कि जनता आती है.”

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *