खुफिया रिपोर्ट में हुए पाकिस्तान की साजिश के खु’ला’से के बाद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ‘फ’र्जी’ ट्वीट किया है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को खबर मिली थी पाकिस्तान के 100 से अधिक आ’तं’की अ’फ’गा’नि’स्ता’न के रास्ते भारत में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद भारत की सुरक्षा व्यवस्था और भी क’ड़ी कर दी गई। जबकि आ’तं’कि’यों को पनाह देने वाला पाकिस्तान दुनिया के सामने फिर से बेनकाब हो गया।

कहा जा रहा है कि पाक इस खबर के चलने के बाद भारत के अगले कदम को लेकर डरा महसूस करने लगा। शायद यही वजह कि इस खबर के चलने के कुछ ही मिनटों के बाद पाक पीएम इमरान ने ट्वीट करके भारत पर एक बेबुनियाद आरोप लगा दिया।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ट्वीट में यह लिखा, ‘भारतीय मीडिया में बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अफगानिस्तान से बुलाकर आ’तं’कि’यों की घुसपैठ करायी जा रही है। कुछ आ’तं’कि’यों के दक्षिण भारत से भी भारत में घुसने की खबरें भारतीय मीडिया में चल रही हैं। जम्मू-कश्मीर में भारत के न’र’सं’हा’र के एजेंडे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी खबरें फैलायी जा रही हैं।’

एक अन्य ट्वीट में इमरान खान ने कहा, ‘मैं पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन और वहां बढ़ रही आ’तं’की घटनाओं से ध्यान भटकाने के लिए झूठा फ्लैग ऑपरेशन कर सकती है।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *